ETV Bharat / city

लालू यादव से मिले इंदर सिंह नामधारी, जानिए दोनों के बीच क्या हुई बात

लालू प्रसाद यादव और इंदर सिंह नामधारी की जब मुलाकात हुई तो पुरानी यादों के साथ देश की ताजी स्थिति के बारे में भी चर्चा हुई. इंदर सिंह नामधारी ने कहा आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचा है इस पर लालू यादव ने चिंता व्यक्त की है.

inder singh namdhari and laloo prasad yadav
inder singh namdhari and laloo prasad yadav
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 8:22 PM IST

पलामू: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जब पलामू पहुंचे तो उन्होंने इंदर सिंह नामधारी से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देश के हालत पर चर्चा की. देश के हालात सही नहीं हैं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल हो रही है, आज कई देश माफी मांगने के लिए दबाव बना रहे है. इन मुद्दों पर दोनों नेताओं ने चर्चा की.

ये भी पढ़ें: पटना जाने के दौरान आत्मविश्वास से लबरेज दिखे लालू यादव, हेलीकॉप्टर के पास पहुंचने के लिए नहीं पड़ी सहारे की जरूरत

लालू प्रसाद यादव और इंदर सिंह नामधारी किसी जमाने में एक दूसरे से बड़े राजनीतिक विरोधी थे. इंदर सिंह नामधारी झारखंड के पहले विधानसभा अध्यक्ष हैं. इंदर सिंह नामधारी पलामू सर्किट हाउस में लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे थे, दोनों करीब एक कमरे में एक घंटे रहे और पुरानी यादों को ताजा किया. इंदर सिंह नामधारी अविभाजित बिहार में लालू प्रसाद का कैबिनेट में मंत्री हुआ करते थे. लालू प्रसाद यादव से विवाद होने के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

इंदर सिंह नामधारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, झारखंड

लालू यादव से मुलाकात के बाद इंदर सिंह नामधारी ने बताया कि उन्होंने राजनीति छोड़ दी है, लेकिन जब दो राजनीतिक लोग आपस में मुलाकात करते हैं तो चर्चाएं होती ही हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव से देश के वर्तमान हालात को लेकर चर्चा हुई. हिंदू मुस्लिम विवाद बढ़ने पर चिंता व्यक्त की गई. उन्होंने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल हो रही है और कई देश भारत से माफी मांगने के लिए दबाव बना रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में टिप्पणी करते हुए इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि उम्र के साथ स्वास्थ्य कमजोर होता है. लालू प्रसाद यादव आज शारीरिक रूप से कमजोर हो गए हैं और काफी धीमा बोलते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि लालू यादव शारीरिक रूप से कमजोर जरूर हो गए हैं लेकिन मानसिक रूप से आज भी वह काफी मजबूत हैं.

पलामू: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जब पलामू पहुंचे तो उन्होंने इंदर सिंह नामधारी से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देश के हालत पर चर्चा की. देश के हालात सही नहीं हैं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल हो रही है, आज कई देश माफी मांगने के लिए दबाव बना रहे है. इन मुद्दों पर दोनों नेताओं ने चर्चा की.

ये भी पढ़ें: पटना जाने के दौरान आत्मविश्वास से लबरेज दिखे लालू यादव, हेलीकॉप्टर के पास पहुंचने के लिए नहीं पड़ी सहारे की जरूरत

लालू प्रसाद यादव और इंदर सिंह नामधारी किसी जमाने में एक दूसरे से बड़े राजनीतिक विरोधी थे. इंदर सिंह नामधारी झारखंड के पहले विधानसभा अध्यक्ष हैं. इंदर सिंह नामधारी पलामू सर्किट हाउस में लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे थे, दोनों करीब एक कमरे में एक घंटे रहे और पुरानी यादों को ताजा किया. इंदर सिंह नामधारी अविभाजित बिहार में लालू प्रसाद का कैबिनेट में मंत्री हुआ करते थे. लालू प्रसाद यादव से विवाद होने के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

इंदर सिंह नामधारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, झारखंड

लालू यादव से मुलाकात के बाद इंदर सिंह नामधारी ने बताया कि उन्होंने राजनीति छोड़ दी है, लेकिन जब दो राजनीतिक लोग आपस में मुलाकात करते हैं तो चर्चाएं होती ही हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव से देश के वर्तमान हालात को लेकर चर्चा हुई. हिंदू मुस्लिम विवाद बढ़ने पर चिंता व्यक्त की गई. उन्होंने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल हो रही है और कई देश भारत से माफी मांगने के लिए दबाव बना रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में टिप्पणी करते हुए इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि उम्र के साथ स्वास्थ्य कमजोर होता है. लालू प्रसाद यादव आज शारीरिक रूप से कमजोर हो गए हैं और काफी धीमा बोलते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि लालू यादव शारीरिक रूप से कमजोर जरूर हो गए हैं लेकिन मानसिक रूप से आज भी वह काफी मजबूत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.