पलामू: अभी तक आपने सुना होगा कि पिस्टल या देसी कट्टे के बल पर लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है. लेकिन पलामू में एक ऐसा अपराधिक गिरोह है जो तलवार के बल पर ग्रामीण सड़कों पर लूटपाट की घटना को अंजाम देता है. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में लूटपाट के आरोप में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने तलवार देसी कट्टा लूट की बाइक और मोबाइल बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: 2 नाबालिग को पोल से बांधकर घंटों लाठियां बरसाते रहे दबंग, हैंडपंप चोरी का आरोप
गिरफ्तार आरोपी पलामू के पांकी के इलाके में तलवार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 27 अगस्त को पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के बराज डैम के पास एक बाइक सवार व्यक्ति से अपराधियों ने तलवार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसी लूट की घटना को अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी संकटेस सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, शंभू कुमार सिंह, मंजीत कुमार सिंह और धीरू कुमार सिंह पाकी थाना क्षेत्र के हर ना गांव के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपी आपस में दोस्त हैं और पांकी के इलाके में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.
इस पूरे अभियान में लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी पिपराटांड़ थाना प्रभारी राहुल गुप्ता पाकी थाना प्रभारी अशोक कुमार महतो शामिल थे. चार आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.