पलामू: भारतीय टीम के क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी के मामा मधुसूदन त्रिपाठी पर कांग्रेस नेत्री पर हमला करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. कांग्रेस नेत्री कृतिका त्रिपाठी के पति प्रशांत त्रिपाठी ने इस संबंध में पलामू के सदर थाना में आवेदन दिया था. आवेदन के आधार पर मधुसूदन त्रिपाठी पर आईपीसी की धारा 307/ 341/ 323 समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: रांची में जन्मे IPL स्टार राहुल त्रिपाठी पहुंचे अपने ननिहाल, कहा- देश के लिए खेलना सपना
सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि पूरा मामला थाना क्षेत्र के रजवाडीह गांव का है, जमीन विवाद में मधुसूदन त्रिपाठी पर कृतिका त्रिपाठी पर हमला करने का आरोप है. पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. अब पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. कृतिका त्रिपाठी यूथ कांग्रेस की पलामू जिला प्रभारी हैं, मधुसूदन त्रिपाठी कृतिका त्रिपाठी के रिश्ते में चाचा ससुर भी लगते हैं. दोनों के बीच काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा है.