पलामू: झारखंड में ओमीक्रोन (Omicron in jharkhand) के बढ़ते खतरे के बीच पलामू स्वास्थ्य विभाग ऑक्सीजन बेडो की संख्या बढ़ा रहा है. पलामू में फिलहाल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में 250 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रो में हुसैनाबाद में भी 50 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध है. मेदिनीनगर और हुसैनाबाद में ऑक्सीजन का प्लांट स्थापित किया गया है. ओमीक्रोन के खौफ के बीच पलामू स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल भी किया है. ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर एक एक बेड की ऑक्सीजन के हालात को चेक किया गया है.
ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन बेडो कि संख्या बढ़ाई जा रही है
ओमीक्रोन को लेकर पलामू स्वास्थ विभाग तैयारी कर रहा है. डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि एमएमसीएच और हुसैनाबाद में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है. अब पांकी और लेस्लीगंज के इलाके में भी ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने की पहल की जा रही है. विभाग की योजना है कि सभी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन बेड की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके. उन्होंने बताया कि बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है.
विदेश से लौटे लोगो पर की जा रही निगरानी
पलामू में पिछले तीन महीने के अंदर 24 से अधिक लोग विदेशों से लौटे हैं. जांच के दौरान कोई भी व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव नहीं निकला है. पलामू स्वास्थ विभाग सभी पर निगरानी रखे हुए है. जबकि हाल ही में लौटे 6 से अधिक लोगों को आइसोलेट रहने को कहा गया है. डीपीएम दीपक कुमार बताते हैं कि पलामू के सीमावर्ती इलाकों में खास निगरानी की जा रही है. बिहार से सटे हुए इलाकों में जांच तेज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Omicron in jharkhand: झारखंड में ओमीक्रोन को लेकर सीएम की बैठक, 20 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य
हर बूथ तक वैक्सीनेशन की योजना
डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि पलामू स्वास्थ विभाग हर मतदान बूथ पर वैक्सीनेशन को ले जाने की योजना बनाई है. पलामू में अब तक 12 लाख से भी अधिक लोगों ने वैक्सीन ले लिया है. पलामू में अब तक 9 लाख लोगों ने कोविड-19 की जांच करवाई है. जिसमें से 12 हजार लोग पॉजिटिव निकले थे और सभी रिकवर हो चुके हैं.