ETV Bharat / city

पलामू में डब्बों को छोड़कर आगे बढ़ा मालगाड़ी का इंजन, बड़ा हादसा टला - engine of goods train moved leaving coaches

पलामू में मालगाड़ी के इंजन के डब्बों को छोड़कर आगे बढ़ने का मामला सामने आया है. हादसा जपला हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन में हुआ. रेलकर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है.

engine of goods train moved leaving coaches
डब्बों को छोड़कर आगे बढ़ा मालगाड़ी
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 10:50 AM IST

पलामू: मुगलसराय रेल मंडल के बीड़ी सेक्सन के पास मालगाड़ी के इंजन के कुछ डब्बों को छोड़कर आगे बढ़ जाने का मामला सामने आया है. हादसा जपला हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन में हुआ. बाद में मालगाड़ी को रोककर डब्बों को जोड़ा गया और फिर रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें- Train Accident In Sahibganj: राजमहल मे बेपटरी हुई मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला

डब्बा छोड़कर आगे बढ़ा मालगाड़ी : खबर के अनुसार जपला हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन में मालगाड़ी संख्या 31393 के पीछे का कुछ डब्बा हैदरनगर रेलवे स्टेशन के पहले बहेरा गांव के पास कट गया. जबकि इंजन से जुड़ा अन्य डिब्बे आगे बढ़ती रही. मालगाड़ी के कटे हुए डिब्बों पर रेल कर्मचारियों की जब नजर पड़ी को तत्काल ड्राइवर को सूचना देकर मालगाड़ी को हैदरनगर के रेलवे क्रॉसिंग संख्या 50 बी के पास रुकवाया गया. हैदरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो सलाहुद्दीन खान ने बताया कि सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर ये हादसा हुआ. जिसके बाद सभी डिब्बों को जोड़कर साढ़ें 9 बजे सुबह मालगाड़ी को रवाना किया गया. न्होंने बताया कि कर्मचारियों की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से बचा.

पलामू: मुगलसराय रेल मंडल के बीड़ी सेक्सन के पास मालगाड़ी के इंजन के कुछ डब्बों को छोड़कर आगे बढ़ जाने का मामला सामने आया है. हादसा जपला हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन में हुआ. बाद में मालगाड़ी को रोककर डब्बों को जोड़ा गया और फिर रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें- Train Accident In Sahibganj: राजमहल मे बेपटरी हुई मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला

डब्बा छोड़कर आगे बढ़ा मालगाड़ी : खबर के अनुसार जपला हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन में मालगाड़ी संख्या 31393 के पीछे का कुछ डब्बा हैदरनगर रेलवे स्टेशन के पहले बहेरा गांव के पास कट गया. जबकि इंजन से जुड़ा अन्य डिब्बे आगे बढ़ती रही. मालगाड़ी के कटे हुए डिब्बों पर रेल कर्मचारियों की जब नजर पड़ी को तत्काल ड्राइवर को सूचना देकर मालगाड़ी को हैदरनगर के रेलवे क्रॉसिंग संख्या 50 बी के पास रुकवाया गया. हैदरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो सलाहुद्दीन खान ने बताया कि सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर ये हादसा हुआ. जिसके बाद सभी डिब्बों को जोड़कर साढ़ें 9 बजे सुबह मालगाड़ी को रवाना किया गया. न्होंने बताया कि कर्मचारियों की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से बचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.