पलामू: माओवादियो के भारत बंद का सीआईसी सेक्शन में असर दिखा. नक्सली संगठन के सेकंड इन कमांड और एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद भारत बंद ( Bharat Band) का एलान किया गया था. आज बुलाए बंद में जिस तरह से सीआईसी (Central Industrial Core) सेक्शन के पलामू रेंज में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है उससे सात साल पहले की स्थिति का आभास हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Bharat Band: झारखंड में नक्सलियों का तांडव, लातेहार के बाद चाईबासा में भी उड़ाया रेलवे ट्रैक
7 साल बाद हुआ नक्सलियों का हमला
रेलवे के सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर (CIC) सेक्शन के पलामू रेंज में करीब सात सालों के बाद माओवादियो ने रेलवे पर इस तरह के हमले को दोहराया है. रेल पटरी को उड़ा देने की वजह से करीब 4 घंटे तक रेलवे का परिचालन बाधित रहा और करीब 10 बजे सुबह के करीब हालात सामान्य हुआ. इससे पहले 2006 से 2014 तक सीआईसी सेक्शन में 36 से अधिक नक्सल घटनाओं को अंजाम दिया गया था. 2010-2011 में तो नक्सलियों ने हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन हाई जैक कर लिया था. इस दौरान नक्सलियों ने कई बार स्टेशन मास्टर और गार्ड को भी बंधक बनाया है. सीआईसी सेक्शन में 2008 से 2013 के बीच नक्सली बेंदी, कुमण्डी, हेहेगड़ा, चियांकि, छिपादोहर, उंटारी रोड, कजरात नावाडीह, सतबहिनी रेलवे स्टेशन को उड़ा चुके है.
भारत बंद का पलामू में असर
जिले में लंबे समय के बाद भाकपा माओवादी के बंद का असर देखा जा रहा है. मनातू ,हरिहरगंज, नौडीहा बाजार, पांकी, पांडु समेत कई इलाकों में बाजार बंद रहे. डालटनगंज से रांची जाने वाली बसों का परिचालन बंद है. लातेहार में रेलवे ट्रैक उड़ाए जाने के बाद सासाराम रांची एक्सप्रेस और टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस को डाइवर्ट कर भेजा गया है.