पलामू: जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के हुतुकदाग ओर सुंगरी गांव की बीच झाड़ियों में एक व्यक्ति का पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
मृतक की पहचान हेनहे गांव 45 वर्षीय निवासी लालवंश यादव के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने फांसी को संदिग्ध बताते हुए कहा कि उनकी हत्या कर किसी ने शव को पेड़ से लटका दिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वह कुछ कह पाएंगे. हालांकि उन्होंने हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की बात कही.
ये भी पढ़ें: पलामू में नग्न अवस्था में लड़की का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
पलामू में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं पिछले दिनों झारखंड-बिहार सीमा पर हरिहरगंज थाना (Hariharganj Police Station) क्षेत्र में एक लड़की का नग्न अवस्था में शव बरामद किया गया था. लड़की के सिर को पूरी तरह से कूच दिया गया था. घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक सैंडल भी बरामद किया गया था. पुलिस का कहना था कि लड़की की हत्या कहीं और कर वहां फेंक दिया गया था.