पलामू: लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराधियों से निपटना पलामू पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. लेकिन पलामू साइबर थाना की पुलिस न सिर्फ साइबर अपराधियों पर लगाम लगा रही है बल्कि पुलिस के कार्रवाई के बाद ठगी के शिकार लोगों को पैसा भी वापस मिल रहा है. पलामू साइबर थाना की पुलिस लॉकडाउन के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों का पैसा वापस करवा चुकी है. साइबर अपराधियों के खिलाफ तेजी से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और उन पर नकेल कस रही है.
ये भी पढ़ें- रांची से जमशेदपुर पहुंचा 500 PPE किट, प्रशासन ने कहा-नहीं होगी डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मचारियों को परेशानी
साइबर अपराधियों ने ठगी का तरीका बदल दिया है, पहले एटीएम और कॉल के माध्यम से ठगी की जाती थी लेकिन अब ओटीपी के माध्यम से ठगी का शिकार किया जा रहा है. ठगी का पैसा किसी कंपनी में इन्वेस्ट किया जा रहा था फिर वहां से विभिन्न खातों में पैसा जाता हैं. साइबर थाना प्रभारी महेश बोआपाई ने बताया कि ठगी का शिकार होने वाले लोग अगर एक दो घंटे के अंदर पुलिस के पास पंहुच जाते हैं तो बहुत हद तक उन्हें ठगी से बचा लिया जाता है. देर से जानकारी मिलने के बाद ठगों का दायरा बढ़ता जाता है.