पलामूः जिले में आज यानी शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. हुसैनाबाद इलाके में सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई और सात बजे तक मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार खड़ी हो गई. निर्धारित समय सात बजे से मतदाता वोट देने लगे हैं.
यह भी पढ़ेंःLIVE UPDATES : झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान, वोटिंग शुरू
पलामू के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों पर महिला और पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार है. पहले चरण में पलामू के उंटारी रोड, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, पिपरा और हरिहरगंज में चुनाव हो रहे है. चुनाव के दौरान किसी तरह की घटनाएं नहीं हो. इसको लेकर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. तीन हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है.. बिहार से सटे सीमावर्ती इलाको में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में सीआरपीएफ और जगुआर की टीम लगे हैं.
पलामू में पहले चरण में 62 पंचायत में चुनाव हो रहे हैं. इसमें 62 मुखिया, 8 जिला परिषद सदस्य, 72 पंचायत समिति सदस्य और 750 वार्ड सदस्य के पद हैं. इसमें जिला परिषद सदस्य के 57, मुखिया पद पर 452, पंचायत समिति सदस्य पद पर 325 और वार्ड सदस्य पद पर 1061 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं मतदाता 293881 हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या 141587 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 152297 है.