ETV Bharat / city

पलामू: स्टोन माइंस पर अपराधियों का हमला, जमकर हुई फायरिंग - fire in Poklan machine

पलामू के छत्तरपुर के दंतटूटा माइंस पर अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने 3 पोकलेन 2 ड्रिल मशीन को आग के हवाले कर दिया. जिससे लाखों का नुकसान हुआ.

जमकर हुई फायरिंग
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 4:32 AM IST

Updated : Mar 28, 2019, 11:21 AM IST

पलामू: प्रमंडलीय मुख्यालय से करीब 55-56 किलोमिटर दूर छत्तरपुर के दंतटूटा माइंस पर अपराधियों ने हमला कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने जमकर फायरिंग की.

जानकारी के अनुसार शहर में अपराधियों ने बुधवार को फिर तांडव किया. पलामू के स्टोन माइंस पर अपराधियों ने माइंस के 3 पोकलेन, 2 ड्रिल मशीन को आग के हवाले कर दिया. अपराधियों ने इस दौरान जमकर फायरिंग भी की.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और मामले की छानबीन कर रही है. माइंस पर दो वर्ष पहले भी हमला हुआ था और उस दौरान भी लाखों की मशीन फूंक दी गई थी.

पलामू: प्रमंडलीय मुख्यालय से करीब 55-56 किलोमिटर दूर छत्तरपुर के दंतटूटा माइंस पर अपराधियों ने हमला कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने जमकर फायरिंग की.

जानकारी के अनुसार शहर में अपराधियों ने बुधवार को फिर तांडव किया. पलामू के स्टोन माइंस पर अपराधियों ने माइंस के 3 पोकलेन, 2 ड्रिल मशीन को आग के हवाले कर दिया. अपराधियों ने इस दौरान जमकर फायरिंग भी की.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और मामले की छानबीन कर रही है. माइंस पर दो वर्ष पहले भी हमला हुआ था और उस दौरान भी लाखों की मशीन फूंक दी गई थी.

Intro:पलामू में स्टोन माइंस पर अपराधियो का हमला 3 पोकलेन 2 ड्रिल मशीन को फूंका , जम कर हुई फायरिंग

नीरज कुमार । पलामू

पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय से करीब 55-56 किलोमिटर दूर छत्तरपुर के दंतटूटा माइंस पर अपराधियो ने हमला लिया हैं । इस हमले में अपराधियों ने माइंस के 3 पोकलेन, 2 ड्रिल मशीन को फूंक दिया हैं । जबकि अपराधियो ने इस दौरान जम कर फायरिंग की है। घटना मंगलवार की रात करीब 11 बजे की है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पंहुच गई है और मामले की छानबीन कर रही है। माइंस पर दो वर्ष पहले भी हमला हुआ था और उस दौरान भी लाखों की मशीन फूंक दी गई थी।

Note ---image send through whatsapp


Body:पलामू में स्टोन माइंस पर अपराधियो का हमला 3 पोकलेन 2 ड्रिल मशीन को फूंका , जम कर हुई फायरिंग


Conclusion:पलामू में स्टोन माइंस पर अपराधियो का हमला 3 पोकलेन 2 ड्रिल मशीन को फूंका , जम कर हुई फायरिंग
Last Updated : Mar 28, 2019, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.