पलामूः झारखंड बिहार सीमा पर एक आपराधिक गिरोह सक्रिय हो रहा है. यह गिरोह झारखंड के पलामू के साथ साथ बिहार के औरंगाबाद और रोहतास इलाके में घटनाओं को अंजाम दे रहा है. यह गिरोह डॉन कुणाल सिंह के गुर्गों को एकजुट कर रहा है. जून 2020 में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में डॉन कुणाल की हत्या हुई थी. कुणाल सिंह की हत्या के बाद यह गिरोह खत्म हो गया था. अब यह गिरोह सक्रिय हो रहा है, जिसमें एक अपराधी शुभम सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए खुद को कुणाल सिंह गिरोह का बता रहा है. शुभम सिंह ने वीडियो में कहा कि बिहार के औरंगाबाद के अंबा में सुजीत मेहता की हत्या की है. अब बिहार पुलिस शुभम की तलाश में पलामू पहुंची है.
यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी शक्ति सिंह गिरफ्तार
शुभम सिंह ने वीडियो में कहा है कि बिहार के औरंगाबाद के अंबा में सुजीत मेहता की हत्या (Sujit Mehta murdered in Amba of Aurangabad) की है. सुजीत मेहता ने कुणाल सिंह के बहनोई की हत्या की थी. वीडियो में यह भी कहा कि कुणाल सिंह हत्याकांड से जुड़े स्वेतकेतु उर्फ चंगु की हत्या की है. स्वेतकेतु उर्फ चंगु की हत्या कुछ दिनों पहले बिहार के रोहतास के डेहरी में गोली मारकर की थी. इसके साथ ही कुणाल सिंह की हत्या करने वाले कुछ और लोग हैं, जिसपर हमारी नजर है. बिहार पुलिस पलामू पुलिस की मदद से शुभम की तलाश में छापेमारी कर रही है.
शुभम सिंह ने डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड से जुड़े लोगों को भी धमकी दिया है. उन्होंने कहा कि सब पर है. वीडियो के बाद पलामू पुलिस हाई अलर्ट पर चली गई है. शुभम सिंह की तलाश के लिए पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. पलामू पुलिस के अनुसार शुभम पलामू के मोहम्मदगंज के भजनिया का रहने वाला है. कुछ वर्ष पहले मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के इलाके में मोनू चंद्रवंशी नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मोनू चंद्रवंशी हत्याकांड में शुभम नामजद आरोपी है.
पलामू के इलाके में 2007-08 में कुणाल गिरोह सक्रिय हुआ था. इस गिरोह ने पलामू, रांची, जमशेदपुर और बिहार के औरंगाबाद और रोहतास आदि इलाके में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. इस गिरोह की लड़ाई कुख्यात डब्लू सिंह गिरोह से थी. साल 2019 में पलामू के टाउन थाना क्षेत्र के सुदना इंडस्ट्रियल एरिया में फिल्मी अंदाज में कुणाल सिंह की हत्या की थी. इस हत्या का आरोप कुख्यात डब्लू सिंह गिरोह पर लगा है.
झारखंड बिहार सीमा पर वर्चस्व की लड़ाई सुलग रही है. हाल में इस गिरोह से जुड़े अपराधियों ने सुजीत मेहता की हत्या औरंगाबाद के अंबा में किया था. यह लड़ाई तेज हो गई. इस गिरोह से जुड़े हुए लोग पलामू के मेदिनीनगर, पिपरा, हुसैनाबाद और बिहार के औरंगाबाद और रोहतास के इलाके के हैं.