पलामू: पलामू में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिले है, तीनों लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जुरू के रहनेवाले है और मुंदरिया पंचायत भवन में क्वॉरेंटाइन थे. पलामू के डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कोरोना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीन मरीज मिले हैं और लेस्लीगंज के रहने वाले हैं, उन्होंने आम लोगों से क्वॉरेंटाइन का पालन करने का आग्रह किया है. रात करीब 10 बजे डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, एसपी अजय लिंडा के साथ मेडिकल टीम मौके पर पंहुची. तीनों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाना है, तीनो में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है.
रांची और खूंटी से जुड़ा है ट्रेवल हिस्ट्री
तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज का तार रांची और खूंटी से जुड़ा है, तीनों 17-18 अप्रैल को पलामू पंहुचे थे. जिसके बाद सभी क्वॉरेंनटाइन किया गया था. 20 अप्रैल को तीनों का स्वैब सैंपल लिया गया था. शानिवार को तीनों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस तीनों के संपर्क में आनेवाले लोगों का पता लगा रही है.
पलामू: कोरोना पॉजिटिव मरीज का रांची और खूंटी से जुड़ा है तार, मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम - कोरोना पॉजिटिव मरीज का रांची और खूंटी से जुड़ा है तार
लामू में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिले है, तीनों लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जुरू के रहनेवाले है और मुंदरिया पंचायत भवन में क्वॉरेंटाइन थे. पलामू के डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कोरोना की पुष्टि की है.
पलामू: पलामू में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिले है, तीनों लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जुरू के रहनेवाले है और मुंदरिया पंचायत भवन में क्वॉरेंटाइन थे. पलामू के डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कोरोना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीन मरीज मिले हैं और लेस्लीगंज के रहने वाले हैं, उन्होंने आम लोगों से क्वॉरेंटाइन का पालन करने का आग्रह किया है. रात करीब 10 बजे डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, एसपी अजय लिंडा के साथ मेडिकल टीम मौके पर पंहुची. तीनों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाना है, तीनो में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है.
रांची और खूंटी से जुड़ा है ट्रेवल हिस्ट्री
तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज का तार रांची और खूंटी से जुड़ा है, तीनों 17-18 अप्रैल को पलामू पंहुचे थे. जिसके बाद सभी क्वॉरेंनटाइन किया गया था. 20 अप्रैल को तीनों का स्वैब सैंपल लिया गया था. शानिवार को तीनों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस तीनों के संपर्क में आनेवाले लोगों का पता लगा रही है.