ETV Bharat / city

झारखंड पंचायत चुनाव 2022ः कांग्रेस के कार्यकर्ता लड़ेंगे चुनाव, रणनीति बनाने में जुटे मंत्री रामेश्वर उरांव - पलामू न्यूज

झारखंड पंचायत चुनाव के मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ता उतरेंगे. हालांकि, कांग्रेस के वरीय नेता चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि पलामू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक कार्यकर्ता चुनाव जीत सके.

Jharkhand Panchayat elections
झारखंड पंचायत चुनाव 2022
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 11:07 PM IST

पलामूः झारखंड में पंचायती चुनाव का बिगुल बजा चुका है. लेकिन पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहा है. लेकिन राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता अप्रत्यक्ष रूप से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. इससे सभी पार्टियों के वरीय नेता अपने कार्यकर्ताओं को जिताने में वोटरों को गोलबंद करने में जुटे हैं. कांग्रेस के वरीय नेता और राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पलामू पहुंचकर कैंप कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःझारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिला JMM, कांग्रेस और राजद का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल, केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर रोक लगाने की मांग

मंत्री रामेश्वर उरांव इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं और वोटरों को गोलबंद करने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. रामेश्वर उरांव ने कहा कि दलगत आधार पर चुनाव नहीं हो रहा है. नगर निगम और पंचायत का चुनाव है. इन चुनावों में पार्टी कार्यकर्ता कैसे जीतेंगे. इसपर रणनीति तय की जा रही है. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की बाध्यता है, जिससे चुनाव प्रचार नहीं करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव जीतने की रणनीति तैयार किया. उन्होंने बताया कि पलामू में वोट बैंक बढ़ाना है. इसको लेकर तैयारी शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के परिणाम में ही पता चलेगा.

पलामूः झारखंड में पंचायती चुनाव का बिगुल बजा चुका है. लेकिन पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहा है. लेकिन राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता अप्रत्यक्ष रूप से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. इससे सभी पार्टियों के वरीय नेता अपने कार्यकर्ताओं को जिताने में वोटरों को गोलबंद करने में जुटे हैं. कांग्रेस के वरीय नेता और राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पलामू पहुंचकर कैंप कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःझारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिला JMM, कांग्रेस और राजद का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल, केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर रोक लगाने की मांग

मंत्री रामेश्वर उरांव इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं और वोटरों को गोलबंद करने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. रामेश्वर उरांव ने कहा कि दलगत आधार पर चुनाव नहीं हो रहा है. नगर निगम और पंचायत का चुनाव है. इन चुनावों में पार्टी कार्यकर्ता कैसे जीतेंगे. इसपर रणनीति तय की जा रही है. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की बाध्यता है, जिससे चुनाव प्रचार नहीं करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव जीतने की रणनीति तैयार किया. उन्होंने बताया कि पलामू में वोट बैंक बढ़ाना है. इसको लेकर तैयारी शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के परिणाम में ही पता चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.