पलामू: जिला के हैदरनगर प्रखंड मैदान में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मुखिया संघ ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ विजय कुमार और बीडीओ राहुल देव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार ने 2019 की विदाई और 2020 के स्वागत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना की.
नव वर्ष पर युवाओं को सड़क सुरक्षा नियम के साथ-साथ शराब के नशे से बचने और नशे में वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी गई. उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग इस क्षेत्र में मिलता है. पुलिस कर्तव्यों का निर्वहन करने में सफल होती है. उन्होंने इस संबंध कायम रखने की बात कही. बीडीओ और थाना प्रभारी ने भी क्षेत्र के लोगों के सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि आने वाले साल में भी यह कायम रहे.
इस मौके पर पदाधिकारियों ने सभी को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. एसडीपीओ विजय कुमार और थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी. कार्यक्रम में टाटा की कलाकार प्रिया सिंह, मनीषा कुमारी, संजना, पूजा और नैना ने भोजपुरी गीतों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
ये भी पढ़ें- चिटफंड के जरिए करोड़ों की ठगी, दो मामलों में CBI ने दर्ज की FIR
कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग कार्यक्रम में जमे रहे. मुखिया संघ के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हैदरनगर थाना के सिपाही रामजी ने अहम भूमिका निभाई. रामजी भोजपुरी कलाकार भी हैं. उनके कई कैसेट बाजार में धूम मचा रहे हैं. कार्यक्रम में रांची के संगीतकार राजकुमार रही ने कलाकारों को बेहतर संगीत देकर चार चांद लगा दिया है. कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था एसआई निर्भय कुमार और स्टेज, साज सज्जा समेत अन्य व्यवस्था मुखिया संघ के अध्यक्ष कमलेश सिंह, समाजसेवी सीकेश सिंह, मुखिया नागेंद्र मेहता, जमुना यादव ने किया. कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.