पलामू: सीएम हेमंत सोरेन लातेहार के चंदवा में आयोजित कार्यक्रम में फेरबदल हुआ है. तय कार्यक्रम के पहले सीएम चंदवा स्थित मां उग्रतारा मंदिर जाएंगे. मंदिर में मां का दर्शन और पूजा के बाद वे खेल मैदान में बिरसा किसान सम्मान समारोह में भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान मंत्री जोबा मांझी, बादल पत्रलेख, सांसद सुनील सिंह के भी मौजूद रहने की सूचना है. दिन में एक बजे वे केसीसी वितरण समारोह में शामिल होंगे.
ये भी पढे़ं:- गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन का लातेहार दौराः प्रमंडल स्तरीय केसीसी वितरण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
लातेहार में किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण: दिन के एक बजे सीएम लातेहार में आयोजित प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में लातेहार, पलामू और गढ़वा जिला के किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण करेंगे. प्रमंडल स्तरीय केसीसी वितरण कार्यक्रम में लगभग 10000 लाभुकों को बुलाया गया है. वितरण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसानों को संबोधित करेंगे.
प्रशासनिक तैयारी पूरा: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. लातेहार में कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के तमाम वरीय पदाधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और वहां की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. बरसात को लेकर पूरे पंडाल को वाटर प्रूफ बनाया गया है ताकि लाभुकों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ का सामना ना करना पड़े.