पलामू: बकोरिया मुठभेड़ की घटना की जांच करने गुरुवार को सीबीआई और एफएसएल की टीम भलवही घाटी पंहुची. 09 जून 2015 को पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया के भलवही घाटी में कथित मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारने का पुलिस ने दावा किया था.
एफएसएल के डायरेक्टर एनबी वर्धन और सीबीआई के टॉप-7 अधिकारीयों ने भलवही घाटी में दोपहर के करीब 2.20 बजे पंहुचे और मुठभेड़ के लिए डेमो किया और पूरी घटना को रिक्रिएट किया. इससे पहले टीम ने सतबरवा थाना में जब्त स्कॉर्पियो की जांच की. इस दौरान सतबरवा के तत्कालीन प्रभारी मोहम्मद रुस्तम, तत्कालीन सदर थाना प्रभारी हरीश पाठक और तत्कालीन मनिका थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान ने पूरी घटना के बारे में सीबीआई को बताया.
बकोरिया में 09 जून 2015 को पुलिस और कोबरा के साथ हुए मुठभेड़ में 12 माओवादियों को मारे जाने का दावा किया गया था. मुठभेड़ में मारे गए 12 में से एक पारा शिक्षक उदय यादव के पिता जवाहर ने मामले में हाईकोर्ट में रिट दायर किया था. जिसके बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच की निर्देश दी थी.