पलामूः मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल जो पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के नाम से जाना जाता था, वहां डाक्टरों ने बहादुरी दिखाते हुए एक कोरोना पॉजिटिव महिला का सिजेरियन प्रसव करवाया है. महिला ने शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे बच्ची को जन्म दिया है.
और पढ़ें- अनशन के दौरान बेहोश हुए विधायक इरफान अंसारी, बुलाना पड़ा डॉक्टर
बच्ची को जन्म देने के बाद महिला को डेडिकेटेड कोविड केयर में भर्ती किया गया है. बच्चे का भी कोविड टेस्ट होना है. सिजेरियन प्रसव के बाद अगले दो दिनों के लिए एमआरएमसीएच के लेबर वार्ड को दो दिनों के लिए बंद किया गया है. पूरे ऑपरेशन थिएटर को सेनेटाइज किया जा रहा है. महिला गढ़वा की भावनाथपुर की रहने वाली है. गढ़वा सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद महिला मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल पंहुची थी, जंहा डाक्टरों ने प्रसव करवाने से मना कर दिया था. बाद में महिला को परिजनों ने MRMCH में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफों ने सिजेरियन प्रसव करवाया.