पलामूः आपकी सरकार आपके अधिकार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सीएम हेमंत सोरेन विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम हेमंत ने चाईबासा और पलामू दौरे में मुर्गा और अंडा बेचने को लेकर विवादित भाषण दिया था. जिसका विरोध शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़ें- पलामू में सीएम हेमंत सोरेन का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- झारखंड के खदानों को लूट रही केंद्र
सीएम हेमंत सोरेन के इस भाषण का विरोध का विभिन्न इलाकों में शुरू हो गया है. पलामू भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने शुक्रवार को मुर्गा और अंडा बेचकर विरोध जताया. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा BJYM के सदस्यों ने मेदिनीनगर बाईपास रोड में मुर्गा और अंडा का दुकान सजाकर प्रदर्शन किया और सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें- 'जब दुष्कर्म होना ही है, तो लेटो और मज़े लो': कांग्रेस नेता की विधानसभा में अभद्र टिप्पणी
BJYM नेता ज्योति पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार ने हिंदी, भोजपुरी और मगही को जेएसएससी के परीक्षा से अलग कर दिया है. इसको लेकर भी भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा आंदोलन चला रही है. अब भाजपा युवा मोर्चा का आंदोलन और तेज होगा. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्यों ने करीब दो घंटे तक रोड के किनारे खड़े होकर मुर्गा और अंडा बेचा और अपना विरोध दर्ज कराया.