पलामूः नागरिक सांसोधन कानून के समर्थन में भाजपा की निकलने वाली रैली को प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है. जिसके बाद भाजपा ने रैली को स्थगित कर दिया. भाजपा पलामू के शिवाजी मैदान से 27 जनवरी को CAA के समर्थन में जुलूस की निकालने घोषणा की थी. मामले में भाजपा ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी. अनुमति नहीं मिलने से नाराज भाजपा ने शनिवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
ये भी पढ़ें- 71वें गणतंत्र दिवसः तिरंगे के रंग में रंगा रांची का ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान
भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने कहा कि सरकार के इसारे पर रैली की अनुमति नहीं दी गई है. जिससे लोकतांत्रिक तरीके से रैली निकाल कर जनता तक CAA के बारे में बताना चाहते थे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के इसारे पर अनुमति नहीं दी है इस लिए रैली को स्थगित किया गया है. पलामू में भाजपा को CAA के समर्थन में जुलूस की नहीं मिली अनुमति, सरकार पर भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप लगाए.