पलामूः बिहार के डकैत झारखंड में नेशनल हाइवे के किनारे घरों को निशाना बना रहे हैं. ये गिरोह में पलामू के हरिहरगंज और नावाबाजार थाना क्षेत्र में कई डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पलामू पुलिस ने ऐसे ही गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों को बनाते थे निशाना
डकैत गिरोह के गिरफ्तार सदस्य धर्मेंद्र चौधरी गया के आमस का रहने वाला है. उसने पलामू पुलिस को कई अहम जानकारी दी हैं. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पलामू के नावाबाजार के तुकबेरा और हरिहरगंज में लगातार डकैती की घटना हुई थी. लगातार हो रही घटना के बाद हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास और नावाबाजार थाना प्रभारी लालजी यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने छापेमारी कर धर्मेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पूरे डकैती की घटनाओं का खुलासा हुआ है.
नेशनल हाइवे के किनारे घरों की होती थी रेकी
एडीपीओ के. विजयशंकर ने बताया कि बिहार का यह गिरोह नेशनल हाइवे के किनारे पहले घरों की रेकी करता था. उसके बाद उस घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया जाता था. उन्होंने बताया कि डकैत वैसे घरों को निशाना बनाते थे जो घर नेशनल हाइवे से सटा हुआ हो और बस्ती से दूर हो. गिरोह के सदस्य घर में घुसने के साथ सभी सदस्यों का मोबाइल कब्जे में लेते थे और घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथ लेकर भाग जाते थे. गिरोह के सदस्य घर में लगे एलइडी बल्ब की भी चोरी कर लेते थे.
बिहार का है डकैत गिरोह
नेशनल हाइवे के किनारे डकैती की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह बिहार के गया के आमस इलाके का है. इस गिरोह के सभी सदस्य आमस के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधी धर्मेंद्र चौधरी ने पुलिस को इस गिरोह के संबंध में कई अहम जानकारियां दी है.
इसे भी पढ़ें- दुमका: सेवानिवृत्त शिक्षिका से एक लाख की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
कब-कब हुई डकैती
इस गिरोह ने पलामू में एक सप्ताह के अंदर तीन बड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया. गिरोह में शामिल सभी डकैत बिहार के हैं और हिस्ट्रीशीटर हैं. गिरोह अपने इलाके में पहचाने जाने के कारण आपराधिक घटनाओं को अंजाम नहीं देता है.
4 अक्टूबर को हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भंडार में सच्चिदानंद प्रसाद के घर में हथियार बंद अपराधियों ने लाखों के जेवरात और घर के कई सामग्री को लूट लिया था. 3 अक्टूबर के नावाबाजार थाना क्षेत्र के अचूक बेरा में आशीष विश्वकर्मा के घर में आठ 10 हथियारबंद डकैतों ने जेवरात और घर की सारी सामग्री को लूट लिया था. डकैतों ने घर में लगी एलइडी बल्ब तक को भी नहीं छोड़ा था. 1 अक्टूबर को नावा बाजार थाना क्षेत्र के पथरिया में राजकुमार भैया के घर में डकैतों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया. इसी दिन इसी गिरोह ने एक लाइन होटल में हथियार के बल पर हजारों रुपए लूट लिए थे और होटल मालिक के घर में रखा सामान भी रात को लूट लिया था.