ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण से प्रभावित बच्चों का सुधरेगा भविष्य, 54 बच्चों की मदद में जुटा जिला प्रशासन - कोरोना की तीसरी लहर

पलामू में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 54 से ज्यादा बच्चे प्रभावित हुए हैं. जिला प्रशासन ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें मदद मुहैया कराने में जुटी है.

पलामू में कोरोना संक्रमण
corona infection in palamu
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 2:15 PM IST

पलामू: जिले में कोरोना की तीसरी लहर लगभग समाप्त हो गई है. कोविड संक्रमण से जिले में कई बच्चों का जीवन प्रभावित हुआ है. पलामू जिला प्रशासन ऐसे ही 54 बच्चों के भविष्य को संवार रही है. जबकि तीन अनाथ बच्चों की पीएम केयर योजना के तहत लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: 11 फरवरी को झारखंड में कोरोना के 206 नए मरीज, तीसरी लहर के बाद पहली बार एक्टिव केस दो हजार के नीचे

110 से अधिक लोगों की हुई मौत: पलामू में कोविड 19 की दूसरी लहर में 110 से भी अधिक लोगों की मौत हुई है. इन मौतों के कारण करीब 60 बच्चे प्रभावित हुए हैं, जबकि तीन बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं. पलामू जिला प्रशासन ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजना से जोड़ रहा है. 54 ऐसे बच्चे हैं जिनकी पढ़ाई के लिए जिला प्रशासन प्रत्येक महीने दो हजार उन्हें दे रही है. अन्य बच्चों को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. वहीं कोविड-19 से तीन बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं.

देखें वीडियो
बच्चों का पूरा खर्च उठाएगी सरकार: अनाथ बच्चों को पीएम केयर फंड के तहत योजनाओं का लाभ दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके तहत तीनों बच्चो की पढ़ाई और पुनर्वास का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. 18 वर्ष पूरा होने पर तीनो अनाथों को 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे. पलामू जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि कोविड-19 से घर के कमाऊ सदस्य की मृत होने पर स्पॉन्सरशिप दिया जाना है.इसके तहत प्रत्येक महीने बच्चों के खाते में दो दो हजार रुपये दिए जा रहे हैं.

पलामू: जिले में कोरोना की तीसरी लहर लगभग समाप्त हो गई है. कोविड संक्रमण से जिले में कई बच्चों का जीवन प्रभावित हुआ है. पलामू जिला प्रशासन ऐसे ही 54 बच्चों के भविष्य को संवार रही है. जबकि तीन अनाथ बच्चों की पीएम केयर योजना के तहत लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: 11 फरवरी को झारखंड में कोरोना के 206 नए मरीज, तीसरी लहर के बाद पहली बार एक्टिव केस दो हजार के नीचे

110 से अधिक लोगों की हुई मौत: पलामू में कोविड 19 की दूसरी लहर में 110 से भी अधिक लोगों की मौत हुई है. इन मौतों के कारण करीब 60 बच्चे प्रभावित हुए हैं, जबकि तीन बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं. पलामू जिला प्रशासन ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजना से जोड़ रहा है. 54 ऐसे बच्चे हैं जिनकी पढ़ाई के लिए जिला प्रशासन प्रत्येक महीने दो हजार उन्हें दे रही है. अन्य बच्चों को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. वहीं कोविड-19 से तीन बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं.

देखें वीडियो
बच्चों का पूरा खर्च उठाएगी सरकार: अनाथ बच्चों को पीएम केयर फंड के तहत योजनाओं का लाभ दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके तहत तीनों बच्चो की पढ़ाई और पुनर्वास का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. 18 वर्ष पूरा होने पर तीनो अनाथों को 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे. पलामू जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि कोविड-19 से घर के कमाऊ सदस्य की मृत होने पर स्पॉन्सरशिप दिया जाना है.इसके तहत प्रत्येक महीने बच्चों के खाते में दो दो हजार रुपये दिए जा रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.