पलामू: मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (PMCH) में रोस्टर के अनुसार ड्यूटी नहीं करने पर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के सुपरिटेंडेंट ने इस संबंध में शनिवार की शाम एक आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि वे मुख्यालय में रह कर रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करें. किसी भी तरह की अप्रिय घटना की जिम्मेवारी डाक्टरों पर होगी और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
![Action against doctors who missing from duty in palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8174797_pmch.jpg)
ये भी पढ़ें- सरकारी कार्यालयों पर कोराना का ग्रहण, नगर निगम का रेगुलर सेनेटाइजेशन का दावा
पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में 70 से अधिक डॉक्टर तैनात हैं. कोरोना काल में लगातार शिकायत मिल रही थी कि डॉक्टर रोस्टर के अनुसार ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. डॉक्टर आपस में ताल मेल बिठा कर किसी की जगह कोई ड्यूटी करता था. ओपीडी में एक या दो से अधिक डॉक्टर नहीं बैठते है. कोरोना काल में भी कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले हैं. जिस कारण PMCH प्रबंधन ने यह आदेश जारी किया है.