ETV Bharat / city

डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर युवक पर फेंका गया एसिड, MMCH में भर्ती - डाल्टनगंज थाना प्रभारी

डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर युवक के ऊपर तेजाब फेंका गया है (Acid attack on youth in Palamu). इस घटना में सुनील यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें लोगों ने एमएमसीएच में भर्ती करवाया है.

Acid thrown at youth
डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर युवक पर फेंका गया एसिड
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 2:52 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 4:25 PM IST

पलामूः डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सुनील यादव के ऊपर तेजाब फेंका गया है (Acid attack on youth in Palamu). एडिस अटैक में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि तेजाब से युवक का चेहरा और पांव झुलस गया है. युवक प्लेटफॉर्म पर सोया था, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने तेजाब फेंक दिया. घायल युवक लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के चौरा का रहने वाला है और फिलहाल मेदनीनगर के कान्दू मोहल्ला मे रहता था.

यह भी पढ़ेंःदुमका पेट्रोल कांड का अभियुक्त भेजा गया जेल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जानकारी के अनुसार, सुनील यादव लातेहार के बरवाडीह के इलाके में दोस्तों के साथ घूमने गया था. दोस्तों के साथ घूम कर वापस लौटा तो घर नहीं जाकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास सो गया. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसके ऊपर एसिड फेंक दिया. घटना के बाद युवक घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.


युवक के चेहरे का एक हिस्स और पांव झुलस गया है. एमएमसीएच में डॉक्टरों की निगरानी में युवक का इलाज किया जा रहा है. युवक मजदूरी करता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले युवक रेलवे पार्किंग का पर्ची काटता था. कुछ महीने पहले उसने यह काम छोड़ दिया. डाल्टनगंज थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश प्रसाद ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि जहां यह घटना घटी है, वहां सीसीटीवी का कवरेज नहीं है. हालांकि, शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पलामूः डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सुनील यादव के ऊपर तेजाब फेंका गया है (Acid attack on youth in Palamu). एडिस अटैक में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि तेजाब से युवक का चेहरा और पांव झुलस गया है. युवक प्लेटफॉर्म पर सोया था, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने तेजाब फेंक दिया. घायल युवक लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के चौरा का रहने वाला है और फिलहाल मेदनीनगर के कान्दू मोहल्ला मे रहता था.

यह भी पढ़ेंःदुमका पेट्रोल कांड का अभियुक्त भेजा गया जेल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जानकारी के अनुसार, सुनील यादव लातेहार के बरवाडीह के इलाके में दोस्तों के साथ घूमने गया था. दोस्तों के साथ घूम कर वापस लौटा तो घर नहीं जाकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास सो गया. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसके ऊपर एसिड फेंक दिया. घटना के बाद युवक घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.


युवक के चेहरे का एक हिस्स और पांव झुलस गया है. एमएमसीएच में डॉक्टरों की निगरानी में युवक का इलाज किया जा रहा है. युवक मजदूरी करता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले युवक रेलवे पार्किंग का पर्ची काटता था. कुछ महीने पहले उसने यह काम छोड़ दिया. डाल्टनगंज थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश प्रसाद ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि जहां यह घटना घटी है, वहां सीसीटीवी का कवरेज नहीं है. हालांकि, शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 8, 2022, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.