पलामू: जिले के शिवाजी मैदान में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. जहां CAA पर चर्चा का आयोजन किया गया. इस चर्चा में CAA के समर्थन में जम कर नारेबाजी हुई.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने CAA के समर्थन में मोबाइल की लाइट जला कर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने WE SUPPORT CAA का नारा लगाया.
पढ़ें- ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अधिकारियों ने बचाई सिपाही की जान, 8 मिनट में पूरा किया दस किलोमीटर का सफर
अधिवेशन में CAA को लेकर संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री के श्रीनिवास ने कहा कि भारत में कई लोग CAA पर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. भारत मे शरणार्थियों का स्वागत है, लेकिन घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सपना अखंड भारत हैं जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर भी शामिल है.