पलामूः शहर में कोरोना से 8 लोग ठीक हुए है, सभी को सोमवार को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से घर भेजा गया. पलामू में अब तक 26 लोग कोरोनो से ठीक हुए हैं. तीन कोरोना के एक्टिव मामले पलामू में है. रविवार की शाम 6 लोगों का जबकि सोमवार की सुबह 02 कोरोनो पॉजिटिव का रिपोर्ट नेगेटिव आया. जिसके बाद सभी को घर भेजा गया. सभी का इलाज पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में चल रहा था. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी, डीपीएम दीपक कुमार ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों को घर के लिए विदा किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार BRO से करेगी समझौता, देश में पहली बार होगी ऐसी व्यवस्था
पलामू में अब तक कोरोना के 29 मामले मिले है. जिसमें से 26 ठीक हो गए है. कोरोना से ठीक हुए मरीज अगले 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहेंगे. सभी को सिविल सर्जन से होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है. कोरोनो से ठीक होने वाले मरीज में 05 हुसैनाबाद, 01 पांडु, 01 तरहसी और 01 मेदिनीनगर के रहने वाले है, ठीक होने वाले मरीजों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.