पलामू: जिले में अलग-अलग सड़क हादसे हुए में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसमें एक पंचायत सेवक, प्रज्ञा केंद्र संचालक और ग्रामीण की मौत हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा के लिए सड़क जाम कर दिया. मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर के धक्के से पंचायत सेवक की मौत हो गई. बताया गया कि मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा ठाकुरबाड़ी के पास पोल गाड़ने वाला ट्रैक्टर के धक्के से छतरपुर-नौडीहा के पंचायत सेवक शंकर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद शहर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्र ने बताया कि पंचायत सेवक बाइक से छतरपुर जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. पंचायत सेवक मेदिनीनगर के कुसुमटांड़ के निवासी थे. वहीं मौके से फरार ट्रैक्टर चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है.
चाल धंसने से हुआ हादसा
दूसरी घटना पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर कार के धक्के से बाइकसवार प्रज्ञा केंद्र संचालक की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. तीसरी घटना के बारे में बताया जा रहा कि जिले के पाटन थाना क्षेत्र के बरसइता गांव में मिट्टी की चाल धंसने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. घर की रंगाई-पोताई करने के लिए ग्रामीण बरसइता में मिट्टी लेने गया था. इसी बीच मिट्टी की चाल धंसने से उसकी मौत हो गई.