जमशेदपुरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में तीसरे फेज का लॉकडॉउन किया गया है. वहीं लॉकडॉउन में नौकरी से निकाले जाने पर जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 11 के रहने वाले टाकू ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक रोजगार नहीं होने के कारण युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था.
ये भी पढ़ें- सोमवार को मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 162 हुई कुल मरीजों की संख्या
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात अपने घर के बगल में बागबानी में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक टाकू एक निजी कंपनी में काम करता था. लॉकडॉउन में फैक्टरी के बंद होने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था. जिससे वह काफी परेशान रहता था. मृतक युवक काफी दिनों से नौकरी की तलाश में भटक रहा था, लेकिन कंपनियों में काम नहीं मिलने के कारण सोमवार की देर रात घर के बगल के बागवानी में पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि स्थानीय प्रसाशन नहीं कर पाई. शव को एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रख दिया गया है. जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.