विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षक मिलकर खुद से ये सारा व्यवस्था कर रहे हैं. शिक्षकों के अनुसार सिदगोड़ा के इस 'हिंदुस्तान मित्र मंडल मध्य विद्यालय' में पहली से पांचवी क्लास तक के बच्चों को एयर कंडीशन क्लास रूम की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही टीवी और प्रोजेक्टर की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
बता दें कि ये विद्यालय आजादी के पूर्व (1936) से ही संचालित की जा रही है. 1955 में मान्यता मिलने के बाद 1971 में इस विद्यालय में उच्च कक्षा की पढ़ाई शुरू की गई थी. वर्तमान में 'राज्यकृत हिंदुस्तान मित्र मंडल विद्यालय' में कुल 1350 के लगभग छात्र हैं जबकि मध्य विद्यालय में छात्रों की संख्या 750 के करीब है.