जमशेदपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर जुगसलाई नगर परिषद की ओर से जमशेदपुर में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में घर से निकलने वाले अलग-अलग तरह के कचड़े को नगर परिषद के कचरा उठाओ वाहन के अलग-अलग कम्पार्टमेंट में डालने की अपील की गई.
जमशेदपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर तैयारी की जा रही है. शहर के अलग-अलग निकाय की ओर से स्वच्छता को लेकर आम जनता को अलग-अलग माध्यम से जागरूक किया जा रहा है, जिसके तहत जुगसलाई नगरपरिषद की ओर से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सोर्स सेग्रीगेशन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों को गीला और सूखा कचरा के निस्तारण के लिए तैयार हो रहे कम्पोस्टिंग साइट और एमआरएफ सेंटर्स की जानकारी दी गई. साथ ही लोगों को बताया गया कि किस प्रकार उनकी ओर से घर पर ही गीला, सूखा, घरेलू, खतरनाक अपशिष्ट और सैनिटरी वेस्ट को अलग रखने से कचरे को प्रोसेस करना आसान होता है.
ये भी पढ़ें-राज्य में अब भी 1500 से ज्यादा ऐक्टिव केस मौजूद, सिर्फ राजधानी में 700 से ज्यादा मरीज हैं संक्रमित
जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया कि सूखा कचरा निस्तारण साइट पर कचरे को और अच्छे से मेटल, ग्लास, पेपर, कार्डबोर्ड, प्लास्टिक में अलग किया जाना है. उसे फिर रिसाइक्लर्स को बेचा जाएगा. साथ ही गीला कचरा को खाद में परिवर्तित किया जाएगा और सैनिटरी वेस्ट को इंसिनरेट किया जाएगा. इस दौरान लोगों को लाल और काले डस्टबिन के उपयोग के लिए जागरूक किया गया. 4 अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करने और घर पर ही कचरे को अलग-अलग संग्रहित कर नगर परिषद के कचरा उठाओ वाहन के अलग-अलग कंपार्टमेंट में ही देने की अपील भी की गई.