जमशेदपुर: टेल्को क्षेत्र में काम करने वाले जुस्को के ठेका मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस नेता के नेतृत्व में मजदूरों ने बुधवार को जुस्को कार्यालय के समक्ष धरना दिया. कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे ने बताया है कि लॉकडाउन में मजदूरों को हटाया जा रहा है. ऐसे में मजदूर भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे.
जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र स्थित जुस्को कार्यालय के समक्ष स्थानीय कांग्रेस नेता के नेतृत्व में दो सौ मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना दिया. कांग्रेस के नेता आनंद बिहारी दुबे, जिला कमेटी के महामंत्री के अलावा कई कांग्रेस नेता मजदूरों के हक के लिए धरना में शामिल हुए. मजदूरों के हक के लिए आंदोलन करने वाले कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे ने बताया है कि कोविड-19 के लॉकडाउन में मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है. अब जुस्को की ओर से मजदूरों को उम्र का हवाला देकर काम नहीं दिया जा रहा है. जबकि 55 साल उम्र के मजदूर ऐसे फरमान से संकट के माहौल में जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
जुस्को के अधीन ठेका मजदूरी करने वाले मजदूरों को दरकिनार कर दूसरे मजदूरों से काम करवाया जा रहा है, जबकि सभी मजदूर टाटा मोटर्स में जुस्को की ओर से सिविल मेंटेनेंस में कार्यरत है. उन्होंने बताया है कि विरोध में सभी मजदूर धरना के बाद बुधवार से हड़ताल पर चले गए हैं. जब तक जुस्को की ओर से कुछ निर्णय नहीं लिया जाता और सभी मजदूरों को काम पर वापस नहीं बुलाया जाता है तो मजदूर हड़ताल पर रहेंगे. प्रबंधन से कांग्रेस नेता ने मांग किया है कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाए और सभी मजदूर को काम पर वापस बुलाया जाए.