जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुराने मकान को तोड़े जाने के दौरान काम कर रहे एक मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गई. इस घटना के बाद पांच घंटे तक मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा चलता रहा. मृतक के परिजन ने बताया कि मकान मालिक की गलती से घटना घटी है, उन्हें मुआवजा चाहिए.
ये भी पढ़ें- निगम बना राजनीति का अड्डा, गठबंधन सरकार और बीजेपी मेयर आमने-सामने
काफी मशक्कत के बाद शव निकाला गया
इधर, घटना के बाद काफी मशक्कत से मजदूर के शव को मलबे से बाहर निकाला गया. घटना के बाद मकान मालिक मो शमीम घटनास्थल से फरार हो गया. जिसके बाद मृतक के परिजन और बस्ती वाले शव को सड़क पर रखकर मुआवजा राशि की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास करती रही.
करीब 5 घंटे तक मुआवजा राशि की मांग को लेकर हंगामा
मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने के आश्वासन पर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा है. मकान मालिक ने इस घटना में मृतक के परिवार को मुआवजा राशि देने की सहमति जताई है.
ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े 5 लाख की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों की करतूत
पुलिस कर रही जांच
वहीं, मृतक के परिजनों ने काम करवाने वाले मकान मालिक मो शमीम पर जुगसलाई थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.