घाटशिला/पूर्वी सिंहभूमः मुसाबनी प्रखंड (Musabani Block) में यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Uranium Corporation of India Limited) द्वारा संचालित जादूगोड़ा इकाई के बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा हुआ है. यूरेनियम खदान के भीतर काम कर रहे मजदूर चट्टान में दब गया, जिससे उनकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि खदान के भीतर अचानक चट्टान गिरा, जिसमें मजदूर फकीर हांसदा दब गए.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीहः पत्थर क्रशर में कटा मजदूर का हाथ, संचालक फरार
इस घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों और उनके परिजनों ने खदान प्रबंधक रोहित कुमार के कार्यालय के समक्ष शव को रख कर प्रदर्शन किया और मुआवजे के साथ साथ माइंस में स्थाई नौकरी की मांग की. स्थानीय लोगों ने बताया कि फकीर हासदा भदूआ गांव का रहने वाला है. वह अजीत खान नामक ठेकेदार के अधीन काम करता था. उन्होंने कहा कि इस माइंस में पहले भी हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है.