जमशेदपुर: जिले के सुदंरनगर थाना क्षेत्र के सामुदायिक भवन के पास सरकारी शराब दुकान खोले जाने पर स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया. महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर विरोध दर्ज कराया है. दुकान को बंद करवाने की मांग की है. इसे लेकर महिलाओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.
उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि जिस स्थान पर शराब दुकान खोला जा रहा है, उसके बगल में कस्तूरबा विद्यालय के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र है. शराब दुकान खोले जाने से इस जगह में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा अधिक होने लगा है. इस कारण वहां का माहौल काफी खराब हो गया है.
उस जगह से गुजरने वाली महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए उपायुक्त इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त शराब दुकान को बंद करवाएं.