ETV Bharat / city

जमशेदपुर में आपसी विवाद में हुई मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल, एमजीएम अस्पताल में भर्ती - एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर

जमशेदपुर के कल्याण नगर में एक ही परिवार के लोगों के बीच आपसी विवाद में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Woman seriously injured in mutual dispute
आपसी विवाद में महिला गंभीर रूप से घायल
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 7:26 PM IST

जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कल्याण नगर में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में नीतू देवी नाम की महिला घायल हो गयी. उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीतारामडेरा के रहने वाले मन्नू यादव के घर पर उनका फुफेरा भाई कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. आए दिन इसी बात को लेकर विवाद होता रहता है. वहीं सोमवार को कुछ लोगों के साथ मिलकर फुफेरे भाई ने मन्नू यादव के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान मन्नू यादव की पत्नी गंभीर चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गई है. आनन-फानन में परिवार के लोग घायल को लेकर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रही है.

ये भी पढ़ें-अंधविश्वास में गई 3 बच्चियों की जान, पूरी रात झाड़-फूंक में लगे रहे परिजन

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मन्नू यादव ने बताया कि वह गन्ने का कारोबार कर परिवार चलाते हैं. उनका कहना है दिन रात मेहनत करके बड़ी मुश्किल से अपना घर बनाया है और घर के नाम पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक के अलावा सभी पेपर होने के बाद भी राजबल्लभ यादव घर से भगाने के लिए मारपीट करता है. राजबल्लभ यादव का अपना घर रहने के बावजूद उनके घर को कब्जा करने में लगा हुआ है. इससे पूर्व भी कई बार थाने में इसकी शिकायत की गयी है. वहीं, उनका कहना है जिला प्रशासन से लगातार न्याय की गुहार लगायी गयी है लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला.

जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कल्याण नगर में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में नीतू देवी नाम की महिला घायल हो गयी. उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीतारामडेरा के रहने वाले मन्नू यादव के घर पर उनका फुफेरा भाई कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. आए दिन इसी बात को लेकर विवाद होता रहता है. वहीं सोमवार को कुछ लोगों के साथ मिलकर फुफेरे भाई ने मन्नू यादव के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान मन्नू यादव की पत्नी गंभीर चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गई है. आनन-फानन में परिवार के लोग घायल को लेकर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रही है.

ये भी पढ़ें-अंधविश्वास में गई 3 बच्चियों की जान, पूरी रात झाड़-फूंक में लगे रहे परिजन

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मन्नू यादव ने बताया कि वह गन्ने का कारोबार कर परिवार चलाते हैं. उनका कहना है दिन रात मेहनत करके बड़ी मुश्किल से अपना घर बनाया है और घर के नाम पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक के अलावा सभी पेपर होने के बाद भी राजबल्लभ यादव घर से भगाने के लिए मारपीट करता है. राजबल्लभ यादव का अपना घर रहने के बावजूद उनके घर को कब्जा करने में लगा हुआ है. इससे पूर्व भी कई बार थाने में इसकी शिकायत की गयी है. वहीं, उनका कहना है जिला प्रशासन से लगातार न्याय की गुहार लगायी गयी है लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.