जमशेदपुर: जिला मुख्यालय में गुरुवार को एक महिला अपने सिपाही पति की शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंची. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसका पति छोटी-मोटी बात पर चाकू से मारता है.
बता दें कि गुरूवार को एक महिला काफी देर तक एसएसपी ऑफिस के बाहर अपनी बूढी मां और अपने 3 साल की बच्ची के साथ बैठी रही. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति मोहन कुमार जमशेदपुर पुलिस केंद्र के गेट नं. 2 पर ड्यूटी करता है. पेशे से पुलिसकर्मी, पति हर दिन नए बहाने लेकर उसको मारता है. पति और पत्नी सीतारामडेरा थाना के पास किराए के मकान में रहते हैं. शादी के एक साल बाद से ही पति ने मारपीट करना शुरू कर दिया था और साथ रखने से भी इनकार कर रहा था.
ये भी पढ़ें- कोरोना के डर से लालू यादव को शिफ्ट करने की नहीं है तैयारी, समर्थकों की अपील पर हो सकता है विचार
महिला ने बताया कि पहले पति के नहीं इलाज कराने के कारण एक साल के बच्चे की भी मौत हो चुकी है. वहीं, उसने बताया कि पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है. महिला ने कहा कि गुरुवार को मोहन कुमार ने उसपर और उसकी बच्ची पर जानलेवा हमला किया. जिसके बाद इसकी शिकायत को लेकर वो एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रही है.