जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के स्टील सिटी नर्सिंग होम में मंगलवार को एक महिला की शौच जाने के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत होने के तकरीबन 3 घंटे बाद अस्पताल कर्मियों ने महिला को टीएमच अस्पताल में भर्ती किया. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया और तोड़फोड़ की.
दरअसल, कदमा निवासी 34 वर्षीय गर्भवती महिला सुनीता अग्रवाल को स्टील सिटी नर्सिंग होम में कुछ दिन पहले भर्ती कराया गया था. जहां रविवार को महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया और मंगलवार सुबह अचानक महिला की शौच जाने के दौरान गिर जाने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद महिला को स्टील सिटी से टाटा मेन अस्पताल रेफर किया गया, जहां टाटा मेन अस्पताल के चिकित्सकों ने करीब 3 घंटे पहले ही महिला की मौत की बात कही.
ये भी पढ़ें: गोड्डा में दिव्यांग से सामूहिक दुष्कर्म का चौथा अभियुक्त गिरफ्तार, तीन आरोपी पहले ही चढ़ चुके थे पुलिस के हत्थे
इससे परिजन आक्रोशित हो गए और स्टील सिटी अस्पताल में पहुंचकर जमकर बवाल काटा. परिजनों के अनुसार डॉ सेन से महिला का इलाज चल रहा था. मंगलवार सुबह महिला अपने बेड से गिर गई. चिकित्सक ने तरह-तरह की बीमारियों का हवाला देते हुए करीब तीन घंटे बाद टाटा मेन अस्पताल में रेफर किया, जिससे महिला की मौत हो गई. उन्होंने साफ तौर पर स्टील सिटी नर्सिंग होम के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. हालांकि जानकारी मिलने पर बिष्टुपुर पुलिस अस्पताल परिसर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश करने लगी.