जमशेदपुरः एमजीएम थाना क्षेत्र में प्यार में धोखा खाने के बाद 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती ने फांसी लगाने से पहले आरोपी युवक रतन कुंडू के बारे में एक सुसाइड नोट में पूरी कहानी लिखकर फांसी लगा ली.
ये भी पढ़ें-बंद कंपनियों में चोरी की वारदात करने वाला गैंग गिरफ्तार, कई सामान बरामद
वहीं, ग्रामीणों के सूचना देने के बाद एमजीएम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी युवक की धरपकड़ में पुलिस जुट चुकी है. वहीं, युवती के परिजनों ने बताया कि इन दोनों के बीच में 8 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी सभी को थी.
आरोपी रतन कुंडू 10 दिन पहले ही दूसरी लड़की से मंदिर में शादी कर गांव पहुंचा था. जिसके बाद मंगलवार की शाम शादी की पार्टी का आयोजन किया गया था. इस बात से आहत युवती ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.