जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के विरोध में महिला ने खुद पर केरोसिन तेल डाल आत्मदाह करने का प्रयास किया. पुलिस की सूझबूझ से महिला को सुरक्षित थाना लाया गया है. अंचलाधिकारी ने बताया है कि इस मामले में महिला पर कार्रवाई की जाएगी.
आत्मदाह की कोशिश
परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हलुदबनी टेंपल रोड में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को नोटिस दिए जाने के बाद अतिक्रमण मुक्त कराने गए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के समक्ष अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए 43 वर्षीय रीना देवी ने खुद पर केरोसिन तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है. इस दौरान मौके पर मौजूद महिला पुलिस बल ने सूझबूझ से महिला को पकड़ कर सुरक्षित परसुडीह थाना लाया. महिला का कहना है कि उसे मंगलवार की सुबह नोटिस दिया गया है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भरी हुंकार, नाजायज फायदा उठा रही केंद्र सरकार, हमने ठाना तो अंधेरे में चला जाएगा देश
महिला पर होगी कार्रवाई
पूरे मामले की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अनुराग तिवारी ने बताया कि परसुडीह क्षेत्र के हलुदबनी टेम्पल रोड के पास सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला कार्यालय में आया था. जिस पर कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से आदेश पारित था. जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से पुलिस बल मजिस्ट्रेट की मांग की गई थी. जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल वहां पहुंची तो अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए रीना देवी ने काम में बाधा डालते हुए खुद पर केरोसिन तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगी. इस दौरान मौके पर मौजूद महिला पुलिस बल ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करने वाली महिला को पकड़कर थाना लाई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.