जमशेदपुर/बहरागोड़ा: पूर्वी सिंहभूम जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के बहरागोड़ा प्रखंड के कटुशोल गांव में जंगली हाथियों का आतंक बना हुआ है. जंगली हाथी ने एक शख्स को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया.
जिले के कटुशोला गांव में इन दिनों हाथियों का अड्डा जमा हुआ है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई माह से जंगली हाथियों का झुंड चाकुलिया, बहरागोड़ा वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है. हाथियों के झुंड से ग्रामीण भयभीत हैं. बीते कई दिनों से हाथियों के झुंड ने भंडारशोल, माचाडीहा, कटुशोल गांव के आसपास के जंगल में शरण ले रखा है.
जंगल गया था मशरूम चुनने
कटुशोल जंगल में हाथियों का झुंड है, ग्रामीणों को इसकी भनक भी नहीं थी. वहीं गुरुवार को कई लोग जंगल में मशरूम चुनने गये थे. उसी दौरान हाथियों के झुंड से आमने-सामने हो गए. जंगली हाथियों ने चुनका सबर नामक व्यक्ति को पटक-पटक कर मार डाला. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है. वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची है.
ये भी पढे़ं- पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए छीना गया था जवान से राइफल, CM आवास के पास हुई थी वारदात
घटनास्थल पर पहुंचे विधायक कुणाल षांड़गी
हादसे की सूचना मिलते ही विधायक कुणाल षाड़ंगी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता करने का आश्वासन दिया. तत्काल वन विभाग से 25 हजार रूपये दिलाया. मौके पर रेंजर अशोक सिंह और वन कर्मचारी, मुखिया माताल मांडी भी मौजूद थे. वन विभाग ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, सरकारी प्रावधान के अनुसार जंगली हाथियों द्वारा मृतक के परिवार को चार लाख मुआवजे का है, जिसकी शेष राशि कागजी प्रक्रिया के बाद मिल सकता.