जमशेदपुर: भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती पर आयोजित वेबिनार को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने संबोधित किया. शुक्रवार को आयोजित वेबिनार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद के दर्शन, विचारों, कर्तव्यनिष्ठा से भारतीय राजनीति में अद्वितीय आदर्श स्थापित किये. सभी को अंत्योदय जैसी प्रगतिशील विचारधारा ने प्रेरित किया. ऐसे एकात्म मानववाद के प्रणेता के मार्ग पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को साकार करने के लिए अनवरत अग्रसर हैं.
ये भी पढ़ें-देवघर पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का संबोधन हमेशा भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ज्ञानवर्धक और उत्साहवर्धक रहता है. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अनिल मोदी और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री राकेश सिंह ने किया. इस दौरान भाजपा जिला पदाधिकारी समेत महानगर के सभी मंडल अध्यक्षों ने वेबिनार के माध्यम से और अन्य कार्यकर्ताओं ने फेसबुक लाइव के माध्यम से भाग लिया.