ETV Bharat / city

जमशेदपुर के लाल ने कर दिया कमाल, डांस दीवाने सीजन- 2 के विनर बने विशाल - माधुरी दीक्षित

रियलिटी शो डांस दीवाने के सीजन- 2 में जमशेदपुर के विशाल सोनकर विनर बन गए हैं. विशाल को टाइटल ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी के रुप में 15 लाख रुपए सलमान खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने दिया.

ट्रॉफी के साथ विशाल सोनकर
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 5:13 AM IST

जमशेदपुर: हौसलों की उड़ान ऊंची होने के साथ लौहनगरी के विशाल ने वो कर दिखाया जिसे लोग अक्सर सपने में ही सोचा करते हैं. उन रास्तों पर चलना सबसे कठिन होता है. हालांकि सपनों को हकीकत में बदलना नामुमकिन नहीं है. डांस दीवाने सीजन- 2 में विशाल सोनकर ने बाजी मारी. विशाल को टाइटल ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी के रुप में 15 लाख रुपए दिया गया.

Dance Deewane - 2, डांस,विशाल सोनकर  दीवाने सीजन- 2
विशाल को प्राइज मनी सौंपते सलमान खान और माधुरी दीक्षित

वापस आने का इंतजार
इस बात को सच साबित किया है लौहनगरी के 23 वर्षीय विशाल सोनकर ने. जिन्होंने एक निजी टेलीविजन चैनल के माध्यम से रियलिटी शो डांस दीवाने के सीजन- 2 में विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है. उनकी इस जीत के लाखों दीवाने उनके आने का इंतेजार लौहनगरी में कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मोबाइल दुकान से करीब 12 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

सलमान खान के हाथों मिला पुरस्कार
विशाल सोनकर ने 22 प्रतिभागियों को हरा कर यह खिताब आने नाम किया है. बचपन से ही वे डांस प्रतिभा के धनवान हैं. विशाल को यह पुरस्कार बॉलीवुड के एक्शन हीरो कहे जाने वाले सलमान खान ने दिया है. वहीं उनकी प्रतिभा को बखूबी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने निखारा है.

जमशेदपुर: हौसलों की उड़ान ऊंची होने के साथ लौहनगरी के विशाल ने वो कर दिखाया जिसे लोग अक्सर सपने में ही सोचा करते हैं. उन रास्तों पर चलना सबसे कठिन होता है. हालांकि सपनों को हकीकत में बदलना नामुमकिन नहीं है. डांस दीवाने सीजन- 2 में विशाल सोनकर ने बाजी मारी. विशाल को टाइटल ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी के रुप में 15 लाख रुपए दिया गया.

Dance Deewane - 2, डांस,विशाल सोनकर  दीवाने सीजन- 2
विशाल को प्राइज मनी सौंपते सलमान खान और माधुरी दीक्षित

वापस आने का इंतजार
इस बात को सच साबित किया है लौहनगरी के 23 वर्षीय विशाल सोनकर ने. जिन्होंने एक निजी टेलीविजन चैनल के माध्यम से रियलिटी शो डांस दीवाने के सीजन- 2 में विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है. उनकी इस जीत के लाखों दीवाने उनके आने का इंतेजार लौहनगरी में कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मोबाइल दुकान से करीब 12 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

सलमान खान के हाथों मिला पुरस्कार
विशाल सोनकर ने 22 प्रतिभागियों को हरा कर यह खिताब आने नाम किया है. बचपन से ही वे डांस प्रतिभा के धनवान हैं. विशाल को यह पुरस्कार बॉलीवुड के एक्शन हीरो कहे जाने वाले सलमान खान ने दिया है. वहीं उनकी प्रतिभा को बखूबी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने निखारा है.

Intro:एंकर--हौसलों की उड़ान ऊंची होने के साथ लौहनगरी के विशाल ने वो कर दिखाया जिसे लोग अक्सर सपने में ही सोंचा करते है.और उन रास्तों पर चलना सबसे कठिन होता है. हालांकि सपनों को हक़ीक़त में बदलना नामुमकिन नहीं है, इस बात को सच साबित किया है.लौहनगरी के 23 साल के विशाल सोनकर ने जिन्होंने एक निजी टेलीविज़न चैनल के माध्यम से रियेलिटी शो डांस दीवाने के सीजन 2 में विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है। उनकी इसी जीत के लाखों दीवाने उनके आने का इंतेज़ार लौहनगरी में कर रहे हैं।Body:वीओ1--दरअसल विशाल सोनकर ने बाइस प्रतिभागी को हटाकर यह किताब आने नाम किया बचपन से ही नृत्य प्रतिभा के धनवान थें. बाल काल से ही विशाल के जहन में टेलीविजन के पर्दे पर क्षा जाने का हौसला बुलंद था.विशाल को यह पुरुष्कार बॉलीवुड के एक्शन हीरो कहे जाने वाले सलमान खान ने दिया है.और उनकी प्रतिभा को बखूबी माधुरी दीक्षित ने निखारा है.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.