जमशेदपुर: नए साल के जश्न में लौहनगरी के लोग जहां जश्न में मस्त रहे. वहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस का पहरा रहा. पुलिस तेज रफ्तार और शराबियों से निपटने के लिए मुस्तैद रही. सभी वाहनों की जांच की जा रही थी. डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पूरे शहर में वाहनों में शराब और आर्म्स की जांच की जा रही है.
नए साल का जश्न
नए साल 2020 के जश्न में पूरा जमशेदपुर डूबा रहा. वहीं जश्न में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूर्व से ही तैयारी में लगी रही. 31 दिसंबर 2019 की शाम से 2020 एक जनवरी की रात 2 बजे तक शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस मौजूद रही.
ये भी पढ़ें- New Year 2020: जश्न में डूबे लौहनगरी के लोग
देर रात तक जांच
इस दौरान सभी वाहनों में शराब और आर्म्स की जांच की जा रही थी. तेज रफ्तार से निपटने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी थी. डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी राधेश्याम पासवान ने बताया कि 31 की शाम 8 बजे से रात 2 बजे तक जांच की गई. इस दौरान शहर में सभी बड़े वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई थी.