जमशेदपुर: केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. भारी बारिश के दौरान सोनारी एयरपोर्ट पर भाजपा के कार्यकर्ताओं समेत टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया. मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद थे.
सोनारी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि इस्पात के लिए जमशेदपुर एक तीर्थ स्थल है. झारखंड के बोकारो और जमशेदपुर के बिना इस्पात विभाग को समझना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि यह दौरा उनका एक छात्र के रुप में हो रहा है.
ये भी पढ़ें- गोड्डा में टली 'मॉब लिंचिग' की घटना, प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को भीड़ ने पीटा
मंत्री ले रहे विभाग की पूरी जानकारी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे इस विभाग को सौंपा है. इस कारण इस विभाग की पूरी जानकारी ले रहा हूं. इसके लिए झारखंड में पिछले तीन दिनों से दौरा कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में बोकारो, चाईबासा के बाद अब जमशेदपुर का दौरा करने पहुंचा हूं. आज टाटा स्टील का दौरा कर रहा हूं और स्टील के बारे में जानकारी ले रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं विधार्थी के नाते आया हूं. भारत का विश्व में स्टील उद्योग में दूसरा स्थान है.