जमशेदपुरः गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम जमशेदपुर पहुंची और खासमहल सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने कोरोना की संभावित चौथी लहर को लेकर की गई तैयारियों का जायला लिया. टीम में शामिल डिप्टी डायरेक्टर जनरल डॉ बीना और डॉ प्रेम कमल अग्रवाल ने कोरोना वार्ड के साथ साथ ओपीडी और विभिन्न वार्डों को देखा. इस वार्डों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर: खास महल सदर अस्पताल के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
अस्तपात के निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्य ऑक्सीजन प्लांट, लेबर रूम, चिल्ड्रन वार्ड, इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और मरीजों से बातचीत की. अस्पताल में लगे उपकरणों की क्वालिटी के साथ साथ उन्होंने उपलब्ध दवाइयों को भी देखा. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि केंद्र से डीडीजी डॉ बीना और डॉ प्रेम कमल अग्रवाल सदर अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे थे. कोरोना की संभावित चौथी लहर को लेकर की गई तैयारियों को देखा, जिससे टीम संतुष्ट थे.
सिविल सर्जन ने कहा कि टीम की ओर से अस्पताल के प्रत्येक यूनिट का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देश पर अस्पताल कोरोना को लेकर पूरी तैयार कर लिया है. उन्होंने बताया कि टीम की ओर से जो कमियां बताई जाएगी. उन कमियों को राज्य और केंद्र सरकार की मदद से दूर किया जाएगा.