जमशेदपुर: पोटका थाना क्षेत्र के टाटा-हाता मुख्य मार्ग स्थित ताला गांव काली मंदिर के पास टेलर और डंपर में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
सीधी टक्कर
जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है. टेलर और डंपर दोनों रॉन्ग साइड से आ रहे थे. तीखा मोड़ होने और तेज रफ्तार के कारण यह घटना घटी.
ये भी पढ़ें- BDO की फेसबुक आईडी हैक कर साइबर अपराधियों ने भेजा दोस्तों को मैसेज, ठग लिए पैसे
पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज पास के घरों में रहने वाले लोगों तक पहुंची और लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. थाना प्रभारी अपने जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.