जमशेदपुरः कोरोना वायरस का साया पूरी दुनिया के 187 देशों के साथ-साथ भारत में भी घना होता जा रहा है. इसके मद्देजनर जमशेदपुर स्थित डिमना गांव में आदिवासियों के प्रमुख मांझी बाबा की अनुमति पर गांव की सीमा रेखा को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के 100 दिन: कितने वादे हुए पूरे, कितने रह गए अधूरे, जानिए पूरी हकीकत
बता दें कि डिमना गांव के रहने वाले आदिवासियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लिए अपने ईष्ट देवता की पूजा कर रहे हैं ताकि पूरी दुनिया को इस महामारी से छुटकारा मिल जाए. दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 74 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी दुनिया के डॉक्टर, वैज्ञानिक दवा की इजात करने में जुटे हुए हैं.
वहीं, जमशेदपुर के आदिवासी समुदाय के लोग कोरोना महामारी से ग्रामीणों को बचाने के लिए कड़ी धूप में ईष्ट देवता की तपस्या करने में जुटे हुए हैं. ये आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में कोरोना से लड़ने के लिए तप कर रहे हैं. इनका साथ यहां के सभी ग्रामीण भी दे रहे हैं.