जमशेदपुर: टाटा स्टील कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार को हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है. उसी कड़ी में टाटा स्टील ने अपने अस्पताल टीएमएच में 507 आइसोलेशन बेड और 77 क्रिटिकल केयर बेड तैयार कर रहा है. अस्पताल प्रशासन इस संबंध में पूरी तरह से सर्तक है. कोरोना से लड़ने के लिए यहां समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं.
हालांकि जिला प्रशासन के निर्देश में टाटा मुख्य अस्पताल में पहले से ही 130 आइसोलेशन बेड का वार्ड बनकर तैयार है. इसके अलावा झारखंड के वेस्ट बोकारो झरिया और नोआमुंडी के अपने माइनिंग लोकेशनों में कोविड-19 के लिए क्रिटिकल सुविधाओं के साथ आइसोलेशन सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.
वहीं टीएमएच प्रबंधन ने ओपीडी सेवाओं पर अंकुश लगाते हुए टेलिफोनिक अप्वाइंटमेंट और ऑनलाइन टेलिफोनिक बुकिंग के माध्यम से रिपीट मेडिसिन के लिए विशेष आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है.
जमशेदपुर के नागरिकों के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट प्रवधान के साथ एक कोविड-19 स्क्रीनिंग रूम भी बनाया गया है. इसके अलावा टाटा स्टील शहर और आउट लोकेशनों में आइसोलेशन/क्वारेटाअइंन सेटअप में नन-मेडिकल स्टाफ के लिए साफ्ट स्किल्स और सर्विस ओरिएंटेशन माइयूल्स लागू किया गया है.