जमशेदपुरः नए साल में जश्न मनाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और हुड़दंग करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. जिले के एसएसपी ने बताया कि सभी थाना क्षेत्र में ड्रंक एंड ड्राइव रोकने के लिए पुलिस रीडिंग मीटर से जांच करेगी.
नए साल में कोई घटना न घटे और साल का स्वागत अच्छे तरीके से हो सके इसे लेकर जिला पुलिस ने तैयारी कर ली है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत साल के अंतिम दिन सड़कों और क्लबों में जश्न मनाने पर रोक लगाई गई है. वहीं, विधि व्यवस्था बनी रहे कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर जिले के एसएसपी ने सभी डीएसपी के साथ बैठक की है.
ये भी पढ़ें-ओवैसी से हाथ मिलाएंगे सूर्य सिंह बेसरा, झारखंड में नया सियासी विकल्प बनाने की तैयारी
नए साल की खुशी में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं पुलिस ऐसे लोगों पर नजर बनाए रखेगी और उन पर कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि वर्तमान हालात में केंद्र और राज्य सरकार के नए साल के लिए जो गाइडलाइन आए हैं उसका पालन करवाया जाएगा. गैदरिंग करने पर रोक लगी है क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.
उन्होंने बताया कि सभी थाना क्षेत्र में नशे में गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस रीडिंग मीटर के साथ ड्यूटी करेगी. सभी की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी की जाएगी. हुड़दंग करने वालों को थाने में बैठाकर रखा जाएगा. एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि अपने घरों में परिवार के साथ सुरक्षित रहकर नया साल मनाएं.