जमशेदपुरः जुगसलाई थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले क्षेत्र के ही रहने वाले तीन अपराधी शाहरुख, राजू उर्फ सफी आलम और मो सद्दाम उर्फ बगदादी को पुलिस ने गरीब नवाज कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है गिरफ्तार तीनों अपराधी आये दिन क्षेत्र में सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए किसी राहगीर से लूटपाट किया करते थे. पुलिस को लूटपाट करने वालों की तलाश थी.
ये भी पढ़ें-पुणे : अगले हफ्ते शुरू होगा कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण
इस दौरान जुगसलाई में एक दर्जी से तीनों अपराधियों ने चार हजार नगदी लूटपाट कर फरार हो गए थे. वहीं, दर्जी की दुकान के पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने तीनों अपराधियों की पहचान कर छापामारी कर लूटपाट करने वाले तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
मामले की जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी लुटे हुए रुपए से नशा का सेवन करते थे. तीनों नशे के आदि हैं. नशा करने के लिए लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. तीनों का मेडिकल जांच कराकर जेल भेज दिया गया है.