जमशेदपुर: शनिवार से डिमना लेक परिसर में तीन दिवसीय 'साहसिक पर्यटन महोत्सव' का शुभारंभ हो गया है. डिमना लेक परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की. उदघाटन के पश्चात मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा सिद्धांत जल, जंगल जमीन आधारित है.
बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से मुख्यमंत्री के 'विजन' और 'मिशन' को आगे बढ़ाने में महती भूमिका निभाने वाले उपायुक्त और सभी पदाधिकारियों का आभार जताया. मंत्री ने कहा कि झारखंड की इस रत्नगर्भा धरती में पर्यटन की असीम संभावनायें हैं, जरूरत है सिर्फ उसे संवारने की. जिलेवासियों के लिए 'साहसिक पर्यटन महोत्सव' का आयोजन कर जिला प्रशासन ने अच्छी पहल की है.
झारखंड के बच्चे में हैं अद्भुत क्षमता
उन्होने कहा कि झारखंड के बच्चे अद्भुत क्षमता के हैं. यहां के लोग विपरित परिस्थितियों में जीने वाले लोग हैं. 'साहसिक पर्यटन महोत्सव' में शामिल गतिविधियां झारखंड के लोगों के दिनचर्या जैसी है. आवश्यक है कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए तभी बछेंद्री पाल, प्रेमलता अग्रवाल जैसी और प्रतिभायें निकलेंगे.
साहसिक पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों की है विशेष भूमिका
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री के तौर पर कहना चाहता हूं कि पर्यटन विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर झारखंड को पर्यटन के क्षेत्र में और आगे ले जाने का काम सरकार करेगी. आपदा प्रबंधन में साहसिक पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों की विशेष भूमिका है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर आपदा मित्र की भूमिका प्रदान की जाएगी. पहाड़ से घिरे इस भूखंड में साहसिक पर्यटन की भी बहुत संभावनायें हैं.
साहसिक स्पोर्टस के प्रति जागरूकता लाना
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि 29 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव का आयोजन झारखंड सरकार के पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग के सहयोग किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय आयोजन में जल, थल और वायु से जुड़े कई गतिविधियों को शामिल किया गया है. आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों, छात्रावास में रहने वाले बच्चों, जिलेवासियों को साहसिक स्पोर्टस के प्रति जागरूकता लाना और अवसर प्रदान करना है.
ये भी देखें- बजट के साथ सदन में श्वेत पत्र ला सकती है हेमंत सरकार, कमिटी ने सौंप दी है अपनी रिपोर्ट
इस दौरान बन्ना गुप्ता, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह तथा अन्य पदाधिकारियों ने डिमना लेक में मोटर बोटिंग का आनंद उठाया। कार्यक्रम में स्थानिय लोगो के अलावे काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे.